UP BEd JEE Notification 2021: लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली यूपी बीएड जेईई 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक युवा लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर जाकर यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा जारी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 प्रॉस्पेक्टस को जरूर पढ़ लेवें। नोटिफिकेशन के मुताबिक़ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी 2021 से शुरू होकर 15 मार्च 2021 तक चलेगी। कैंडिडेट्स अपने अपने ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च तक अप्लाई कर सकेंगे।
Click Here For Official Notification
शैक्षणिक योग्यता
यूपी बीएड 2021 नोटिफिकेशन के मुताबिक़ संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से विज्ञान / सामाजिक विज्ञान / मानविकी वर्ग के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की हो। जबकि बीई या बीटेक में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता वाले स्टूडेंट्स को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ स्नातक या पीजी पास होनी चाहिए. कैंडिडेट्स योग्यता संबंधी डिटेल्स जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 18 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15 मार्च 2021
विलंब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 22 मार्च 2021
प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जाने की तिथि – 10 मई 2021
प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि- 19 मई 2021
प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की संभावित तिथि- 20-25 जून 2021
यूपी बीएड जेईई 2021 के लिए आवेदन शुल्क
यूपी के जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए – 1500 रुपये
यूपी के एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए – 750 रुपये
अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों के लिए – 1500 रुपये
विलंब शुल्क के साथ
सामान्य, ओबीसी अन्य राज्यों के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क – 2500 रुपये
एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क- 1250 रुपये
No comments:
Post a Comment