Monday, 1 February 2021

CBSE: आज जारी होगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, ऐसे करें डाउनलोड

CBSE Class 10th, 12th Date Sheet 2021: सीबीएसई द्वारा आज दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जानी है। देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित सम्बद्ध विद्यालयों के कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी परीक्षा का टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि शिक्षा मंत्री ‘निशंक’ ने हाल ही में 28 जनवरी को सीबीएसई सहोदय स्कूलों के अध्यक्षों और सचिवों के साथ हुए संवाद में सीबीएसई बोर्ड डेटशीट 2021 को जारी किए जाने की घोषणा की थी। इस बार बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में भी कटौती की गई है।

Click Here For Official Website

प्रैक्टिकल एग्जाम स्कूल स्तर पर होंगे आयोजित
सीबीएसई बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं मार्च के बाद आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम डेट्स 2021 की घोषणा सम्बन्धित स्कूलों द्वारा अलग-अलग की जानी है। दूसरी तरफ, सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के 10 जून 2021 तक समाप्ति के बाद नतीजों की घोषणा 15 जुलाई तक कर दी जाएगी।

Read More: जनवरी 2021 सेशन के लिए अब 15 फरवरी तक कर सकते हैं री-रजिस्ट्रेशन, पढ़ें पूरी डिटेल्स

How To Download CBSE Class 10th, 12th Date Sheet 2021
सीबीएसई दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर जाएं। सेकेंड्री कक्षा के स्टूडेट्स को अपना सीबीएसई बोर्ड 10वीं डेटशीट 2021 डाउनलोड करने के लिए या सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेट्स को अपना सीबीएसई बोर्ड 12वीं डेटशीट 2021 डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर ‘रिसेंट एनाउंसमेंट्स’ या ‘लेटेस्ट@सीबीएसई’ सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर 10वीं या 12वीं के लिए डेटशीट 2021 के सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही डेटशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।

 

No comments:

Post a Comment