स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ इंडिया (BoI), ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC), इंडियन बैंक (Indian Bank) ने अपने-अपने नंबर जारी किए हुए हैं.
देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सरकार ने जनधन खातों (jan dhan bank account) में पैसा ट्रांसफर किया है. लेकिन, क्या आपके खाते में पैसा आया? अगर आपको अभी तक पैसा आने की खबर नहीं मिली या फिर आपने अपना अकाउंट ही चेक नहीं किया तो अब भी घर बैठे पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ एक मिस कॉल के जरिए आपको पता चल जाएगा कि जनधन खाते में पैसा जमा हुआ है या नहीं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ इंडिया (BoI), ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC), इंडियन बैंक (Indian Bank) ने अपने-अपने नंबर जारी किए हुए हैं. इन नंबरों पर सिर्फ मिस कॉल देने से बैलेंस की पूरी जानकारी मिल जाती है.
SBI ग्राहक ऐसे चेक करें बैलेंस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए ये खास सुविधा शुरू की है. कोई भी जनधन खाताधारक 18004253800 या फिर 1800112211 पर कॉल करके अकाउंट का बैलेंस जान सकता है. ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल करना होगा. कॉल करने के बाद आपको अपने खाते के बैलेंस के अलावा आखिरी 5 ट्रांजेक्शन के बारे में भी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223766666 पर कॉल करके भी ये सभी जानकारियां ले सकते हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए ये खास सुविधा शुरू की है. कोई भी जनधन खाताधारक 18004253800 या फिर 1800112211 पर कॉल करके अकाउंट का बैलेंस जान सकता है. ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल करना होगा. कॉल करने के बाद आपको अपने खाते के बैलेंस के अलावा आखिरी 5 ट्रांजेक्शन के बारे में भी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223766666 पर कॉल करके भी ये सभी जानकारियां ले सकते हैं.
PNB अकाउंट होल्डर्स ऐसे चेक करें बैलेंस
PNB खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस कॉल दे सकते हैं. इस नंबर पर मिसकॉल देने के बाद आपके खाते का बैलेंस का मैसेज आपके पास आ जाएगा. इसके अलावा आप BAL (space) 16 डिजिट का अंकाउंट नंबर लिखबर 5607040 पर एसएमएस भी करके इस बारे में जानकारी ले सकते हैं.
PNB खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस कॉल दे सकते हैं. इस नंबर पर मिसकॉल देने के बाद आपके खाते का बैलेंस का मैसेज आपके पास आ जाएगा. इसके अलावा आप BAL (space) 16 डिजिट का अंकाउंट नंबर लिखबर 5607040 पर एसएमएस भी करके इस बारे में जानकारी ले सकते हैं.
Bank of India के ग्राहक इस तरह जाने बैलेंस
बैंक ऑफ इंडिया में खाता रखने वाले ग्राहक बैलेंस जानने के लए 09015135135 पर मिस कॉल दे सकते हैं. मिस कॉल करने के कुछ ही मिनट बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा.
बैंक ऑफ इंडिया में खाता रखने वाले ग्राहक बैलेंस जानने के लए 09015135135 पर मिस कॉल दे सकते हैं. मिस कॉल करने के कुछ ही मिनट बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा.
OBC बैंक के अकाउंट होल्डर्स ऐसे जानें बैलेंस
OBC में खाता रखने वाले ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8067205767 पर मिस कॉल दे सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800-180-1235 का भी इस्तेमाल करके कस्टमर केयर से बात करके बैलेंस चेक कर सकते हैं.
OBC में खाता रखने वाले ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8067205767 पर मिस कॉल दे सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800-180-1235 का भी इस्तेमाल करके कस्टमर केयर से बात करके बैलेंस चेक कर सकते हैं.
Indian Bank
Indian Bank के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 180042500000 कॉल करें. इसके अलावा 9289592895 नंबर पर कॉल करके अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं.
Indian Bank के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 180042500000 कॉल करें. इसके अलावा 9289592895 नंबर पर कॉल करके अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं.
ऐसे कराएं अपना फोन नंबर रजिस्टर्ड
अगर जनधन खाताधारक होने के बावजूद आपका फोन नंबर बैंक में रजिस्टर्ड नहीं है तो भी कोई समस्या नहीं. आप 09223488888 पर भी मैसेज भेज कर अपना नंबर खाते के साथ रजिस्टर्ड करा सकते हैं. इसके लिए आपको REG AccountNumber लिखकर भेजना होगा.
अगर जनधन खाताधारक होने के बावजूद आपका फोन नंबर बैंक में रजिस्टर्ड नहीं है तो भी कोई समस्या नहीं. आप 09223488888 पर भी मैसेज भेज कर अपना नंबर खाते के साथ रजिस्टर्ड करा सकते हैं. इसके लिए आपको REG AccountNumber लिखकर भेजना होगा.
No comments:
Post a Comment