अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में एक ओर कच्चा तेल (Brent Crude) 70 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के करीब है तो दूसरी ओर घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में आज लगातार 8वें दिन भी शांति रही। दरअसल, ओपेक प्लस (OPEC+) देशों की बीते गुरुवार को हुई बैठक में क्रूड ऑयल प्रोडक्शन (Crude Oil Production) बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर नहीं लगी। इसके बाद दो दिन में ही कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में करीब 5 डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इधर, रविवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 91.17 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। इस समय लगभग हर शहर में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर चल रहे हैं।
विधानसभा चुनाव की वजह से नहीं बढ़ रहे दाम?
भारत में कहने को तो सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Price) तय करने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन, उनके कामकाज में ऐसा दिखता नहीं है। क्योंंकि, जब-जब चुनाव का मौसम (Election Season) आता है, तब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम घरेलू बाजार में स्थिर रहते हैं। चुनाव खत्म होते ही फिर कीमत बढ़ने लगती है। बीते अक्टूबर-नवंबर के दौरान जब बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) हो रहा था, तब लगातार 48 दिनों तक दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ था। उसके बाद लगभग रोज कीमतें बढ़ीं। इस समय पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election), केरल और असम समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। शायद, यही वजह है कि ब्रेंट क्रूड (Brent Crude Price) का दाम 70 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंचने के बाद भी पेट्रोल-डीजल का बाजार शांत है।
16 दिनों में ही 04.74 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
इस समय भले ही पेट्रोल की कीमत में शांति रही हो, लेकिन बीते फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में 16 दिन बढ़ोतरी हुई है। उससे यह 04.74 रुपये महंगा हो गया है। मुंबई में तो पेट्रोल 97.57 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है। भोपाल में एक्सपी पेट्रोल (XP Petrol) 102.12 रुपये पर बिक रहा है। इसके साथ ही लगभग सभी शहरों में पेट्रोल All Time High Price पर चला गया है। सिर्फ इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो 25 दिनों मे ही पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हो चुका है।
इस समय भले ही पेट्रोल की कीमत में शांति रही हो, लेकिन बीते फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में 16 दिन बढ़ोतरी हुई है। उससे यह 04.74 रुपये महंगा हो गया है। मुंबई में तो पेट्रोल 97.57 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है। भोपाल में एक्सपी पेट्रोल (XP Petrol) 102.12 रुपये पर बिक रहा है। इसके साथ ही लगभग सभी शहरों में पेट्रोल All Time High Price पर चला गया है। सिर्फ इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो 25 दिनों मे ही पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हो चुका है।
16 दिनों में 4.52 रुपये महंगा हो चुका है डीजल
पेट्रोल के साथ-साथ डीजल भी आसमान में पहुंच गया है। पिछले फरवरी महीने के 16 दिनों में इसकी कीमत में 4.52 रुपये का इजाफा हो चुका है। नए साल में देखें तो करीब डेढ़ महीने में 25 दिन ही डीजल के दाम बढ़े। लेकिन इतने दिनों में ही डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। भोपाल में यह 89.76 रुपये के भाव से बिक रहा है। यह भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर (All Time High) पर है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
पेट्रोल के साथ-साथ डीजल भी आसमान में पहुंच गया है। पिछले फरवरी महीने के 16 दिनों में इसकी कीमत में 4.52 रुपये का इजाफा हो चुका है। नए साल में देखें तो करीब डेढ़ महीने में 25 दिन ही डीजल के दाम बढ़े। लेकिन इतने दिनों में ही डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। भोपाल में यह 89.76 रुपये के भाव से बिक रहा है। यह भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर (All Time High) पर है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
No comments:
Post a Comment