![](https://new-img.patrika.com/upload/2021/02/02/ugc_net_6665162-m.png)
UGC-NET exam 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यूजीसी नेट/जेआरएफ दिसंबर 2020 का सर्कुलर जारी कर दिया है। जारी नोटिस के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में ही किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक उम्मीदवार, विस्तृत अधिसूचना के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
![1.jpg](https://new-img.patrika.com/upload/2021/02/02/1_6665162-m.jpg)
आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आज यानि 2 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मार्च 2021 निर्धारित की गई है।
Application Fees
उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। जनरल या अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है। जनरल-ईवीएस या ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करने की आवश्यकता है और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment