JanAarogya Yojana PMJAY : आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त जांच से लेकर इलाज जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह योजना वास्तव में देश के निर्धन वर्ग के लोगों के लिए कारगर एवं उपयोगी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है। PMJAY के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है। सबसे खास बात यह है कि कोरोना की जांच भी आप नि:शुल्क करा सकते हैं। इसके अलावा आप आयुष्मान भारत कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। जो लोग बड़ी बीमारी के इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते उनकी आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार ने इसे शुरू किया था। मोदी सरकार आयुष्मान भारत योजना (ABY) का संचालन कर रही है। ABY को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) भी कहा जाता है। यह मोदीकेयर के नाम से भी ख्यात है। इस योजना को जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। अलग-अलग नामों से कुछ लोग गलती से समझ लेते हैं कि ये दो अलग-अलग योजनाएं हैं, जबकि यह एक ही योजना का नाम है।इसका लाभ लेने के लिए प्रक्रिया क्या है, रजिस्ट्रेशन कैसे कराना होगा, ऑनलाइन आवेदन कैसे हो और लाभार्थी की सूची में अपना नाम कैसे चेक करें, इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।
आयुष्मान भारत योजना को विश्व के सर्वाधिक बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक माना जाता है। यह योजना सरकार ने देश के पात्र नागरिकों को 5 लाख तक की चिकित्सा सहायता और स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के मकसद से शुरू की थी। इसमें हर साल प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान शामिल है। वर्तमान में इस योजना में देश के 10 करोड़ परिवार शामिल हैं। ऐसा नहीं है कि यह योजना केवल गरीबों के लिए ही है बल्कि इसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के परिवार भी आवेदन करके लाभ ले सकते हैं। PMJAY आयुष्मान भारत योजना सार्वजनिक अस्पतालों और निजी अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस है। इसमें मुख्य रूप से दवा, अस्पताल में भर्ती और अस्पताल में भर्ती होने के खर्चों को कवर किया जाता है। PMJAY योजना में करीब 1400 पैकेज शामिल किए गए हैं, जिसमें घुटने के प्रत्यारोपण, कोरोनरी बाईपास, स्टेंटिंग जैसे खर्चीले इलाज शामिल हैं।
एक नजर : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना PMJAY
योजना का नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) एवं आयुष्मान भारत योजना
लाभार्थी की पात्रता - भारतीय नागरिक होना अनिवार्य
योजना का मुख्य लाभ - PM-JAY के दायरे में आने वाले सारे परिवारों को 5 लाख रुपये तक का बीमा (कोरोनावायरस संक्रमण की Free जांच एवं इलाज)
ऑफिशियल वेबसाइट www.pmjay.gov.in
संचालन करने वाला विभाग - स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
PMJAY योजना की यह है खास बातें
- रजिस्टर्ड लोग सरकारी, सामुदायिक अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करा सकते हैं।
- योजना के तहत उपलब्ध कराए गए लाभों को नामांकित परिवारों के लिए हर साल 5 लाख रुपये तक का है।
आयुष्मान भारत योजना से बाहर आने वाले कुछ राज्यों को छोड़कर इसके इलाज की सुविधा संपूर्ण देश में उपलब्ध है।
- इस योजना के तहत इलाज के लिए एक रुपये की भी कोई आवश्यकता नहीं है और यह पूरी तरह नि:शुल्क है।
PMJAY आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने की पात्रता
इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी लोगों को सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) -2011 के आंकड़ों में अपना नाम चेक करना जरूरी है। यदि इस सूची में उनका नाम है तो इसके आधार पर यह पुष्टि होती है कि उनके परिवार को इस योजना में लिस्टेड किया गया है। यानी वे पात्र हैं या नहीं। यहां आपको बता दें कि जिनके नाम इस SECC डेटाबेस में दर्ज हैं, उन्हें ही सबसे पहला लाभ लेने का अधिकार है।
ग्रामीण क्षेत्र के लिए पात्रता
- एक कमरे का कच्चा मकान होना पात्रता मानी जाएगी।
- जिसके परिवार में 59 वर्ष की आयु तक कोई वयस्क सदस्य नहीं हो तो पात्रता मानी जाएगी।
- जिसके परिवार में 59 साल की उम्र तक कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं हो तो पात्रता मानी जाएगी।
शहरी क्षेत्र के लिए पात्रता
- घरेलू कार्य करने वाला हो सकता है।
- वस्तु विक्रेता / मोची / भी माना जाएगा।
- स्वीपर / स्वच्छता कार्यकर्ता / माली
- घर का काम करने वाला सेवक
- सोसायटी का वॉचमैन / चौकीदार
ऐसे चेक करें आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची 2020
आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी की सूची की चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले दिये गये लिंक से इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
https://www.pmjay.gov.in
- इसके होम पेज पर “Am I Eligible” के Option पर click करें.
- यहां आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना URN आदि वहां दी गई जगह में Enter करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। इसे दर्ज करें।
- आप यहां अपने राज्य का नाम चुनें और सर्च के बटन पर Click करें।
- अब आपके सामने एक सूची खुलेगी, जिसमें से आपको अपना नाम देखना होगा।
आयुष्मान भारत अस्पताल सूची चेक करने के लिए – यहां Click करें
आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2020 के लिए आवेदन कैसे करें
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा|
अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता करें आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं|
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है|
अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना यहां करें Log.in
आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड (PM- JAY Card)
आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं एवं ऑनलाइन आवेदन करते समय आपसे जो दस्तावेज मांगे जाएंगे वो इस प्रकार हैं।
नोट करें हेल्पलाइन नंबर और पता
HINDI ENGLISH 3rd, 7th & 9th Floor, Tower-L, जीवन भारती बिल्डिंग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली – 110001
टोल-फ्री कॉल सेंटर नंबर 14555/1800111565
आयु प्रमाण के लिए जरूरी डाक्युमेंट
- अपनी पहचान का विवरण
- अपने परिवार की पूरी जानकारी
- आपकी वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
- जाति का प्रमाण पत्र
इन राज्यों में लागू नहीं है योजना
वर्तमान में तीन राज्य हैं जहां आयुष्मान भारत योजना ABY लागू नहीं है। इन राज्यों में तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल शामिल के नाम शामिल हैं। चूंकि इन राज्यों का ऐसा कहना है कि उनके यहां पहले से ही बेहतर स्वास्थ्य योजनाएं संचालित हैं जो कि कैशलेस और बीमा कवर करने वाली हैं, इसलिए उन्होंने इसे नहीं चुना है।
No comments:
Post a Comment